New Passbook ke Liye Application : इस ब्लॉग में हम आपको नयी बैंक पासबुक के लिए आवेदन के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखते है इसके बारे में बताएँगे अगर आपकी बैंक पासबुक भर गयी है या खो गयी है तो आप नयी पासबुक के लिए आवेदन कर सकते है। इस पत्र में हम आपको बताएँगे की किस प्रकार से आप एक अच्छा एप्लीकेशन लिख सकते है और बैंक में जमा कर सकते है।
जब भी आप नयी बैंक पासबुक के लिए आवेदन लिखे तो उसमे अपना कारन जरूर लिखे जैसे पासबुक खो गयी है , या पूरी भर चुकी है बैंक पासबुक बैंक के कार्य के लिए बहुत जरुरी होती इसमें आपके द्वारा लेन-देन का सारा हिसाब होता है। बैंक पासबुक के लिए आवेदन, nai passbook ke liye application, Bank Manager ko Application in Hindi
Sample Format New Passbook ke Liye Application
सेवा में,
बैंक प्रबंधक,
[बैंक का नाम ]
[शाखा का पता ]
विषय: नयी बैंक पासबुक के लिए आवेदन [आपका विषय ]
महोदय/महोदया,
मैं, [आपका नाम], [आपका खाता प्रकार] खाता संख्या [खाता संख्या] का धारक हूँ। मेरा वर्तमान पासबुक [पासबुक संख्या] है। मेरा वर्तमान पासबुक [आपका कारन लिखे जैसे खो गया /भर गया अथवा ख़राब हो गया है ] जिसकी वजह से मैं एक नई पासबुक प्राप्त करने के लिए आपसे अनुरोध करता/करती हूँ। मेरी नयी बैंक पासबुक जारी करे जिसके लिए में आपका आभारी/आभारी रहूँगा/हुंगी।
सादर,
[आपका नाम]
[पता]
[फोन नंबर]
[ईमेल पता]
[दिनांक]
बैंक पासबुक के लिए आवेदन SBI New Passbook application in hindi
सेवा में,
बैंक प्रबंधक,
भारतीय स्टेट बैंक,
पहाड़गंज, नई दिल्ली-110055
विषय: नयी बैंक पासबुक के लिए आवेदन पत्र
महोदय/महोदया,
मैं पीयूष तिवारी हूं, मेरा बचत बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक, पहाड़गंज, नई दिल्ली-110055 की आपकी शाखा में है, खाता संख्या [7845xxxxxxxxx78], मेरी वर्तमान बैंक पासबुक पूरी तरह गयी है और मुझे एक नई पासबुक की आवश्यकता है, इसलिए कृपया मुझे एक नई बैंक पासबुक जारी करें जिसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।
सादर,
पियूष तिवारी
[पता]
9874xxxxxx
दिनांक :28-05-2024
यह ब्लॉग “बैंक पासबुक के लिए आवेदन nai passbook ke liye application” को “GuruInHindi.com” में पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद, मुझे उम्मीद है कि इससे आपको मदद मिली होगी, अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो हमें बहुत खुशी हुई, अगर आपको कोई शिकायत या सुझाव है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें।