दोस्तों आज का ब्लॉग है ईमेल में CC और BCC क्या होता है,Email me CC ka full form in Hindi और इसका इस्तेमाल कैसे करें। सभी के पास ईमेल आईडी है और ईमेल आईडी ने मैसेजिंग को इतना आसान बना दिया है, हर कोई किसी न किसी रूप में ईमेल आईडी का उपयोग करता है, चाहे वह कार्यालय का मेल हो, बिजली का बिल हो या क्रेडिट कार्ड का बिल हो ईमेल के माध्यम से एक कोने से दूसरे कौन तक पहुचाये जा सकते है।

ईमेल के माध्यम से यह कार्य बहुत ही सुगम हो गए है अगर आपके पास ईमेल आईडी नहीं है और आप जानना चाहते है की : Email Id कैसे बनाए – How to create a Gmail Account in Hindi तो हमारा यह ब्लॉग Gmail id kaise banaye Mobile Se पढ़े आपको मदद मिलेगी। Email तो सब भेजते हैं लेकिन क्या आपको पता है इसमें CC और BCC का मतलब क्या होता है? Email me CC ka full form
Email में CC का मतलब क्या होता है ? Email me CC ka full form
Email me CC ka full फॉर्म होता है कार्बन कॉपी जैसे हम मैन्युअल बिल की कॉपी के पीछे कार्बन लगा कर उसकी कॉपी बनाते है जिससे हमें एक से अधिक लोगो तक उस बिल को पहुंचाया जा सके उसी तरह Email में CC का मतलब होता है मेल की कार्बन कॉपी जिसे भेजने वाला To वाले यानी मुख्य व्यक्ति को तो भेजे ही साथ उसकी जानकारी अपने प्रमुख या सहयोगी को भी सूचना भेज सकता है।इसका फायदा यह है कि ई-मेल भेजने वाला व्यक्ति एक-एक करके कई लोगों को एक ही ई-मेल भेज सकता है उसे एक-एक करके ईमेल भेजने की जरुरत नहीं पड़ती है।
जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है की एक मेल की गयी है जिसमे To को मेल किया गया है और साथ में मैनेजर को भी CCमें रखा गया है। CC का मकसद होता है CC वाले रिसीवर को सुचना पहुंचना की सम्बंधित कार्य और सम्बंधित सवाल या जवाब दिया गया है।

Email में BCC का मतलब क्या होता है ? Email me BCC ka full form
Email me BCC ka full form होता है ब्लाइंड कार्बन कॉपी यह कार्य तो CC की तरह ही करता है लेकिन यह केवल भेजने वाले यानि सेन्डर और BCC वाले रिसीवर प्राप्तकर्ता को ही मालूम होता है मतलब की BCC में CC की तरह ईमेल आईडी ऐड कर सकते है लेकिन वह आपके द्वारा भेजे जाने वाले TO और CC वाले रिसीवर को नजर नहीं आएगा इसीलिए Email में BCC का मतलब ब्लाइंड कार्बन कॉपी रखा गया है।
यदि आप मेल भेजना चाहते हैं और चाहते है की आपका रिसीवर कुछ मेल आईडी को नहीं देख पाए तो आपको उन मेल आईडी को बीसीसी में डालना होगा जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है।

CC और BCC में क्या अंतर है ? CC and BCC difference in Hindi
जैसा की आपने ऊपर पढ़ा CC यानि कार्बन कॉपी और BCC यानि ब्लाइंड कार्बन कॉपी, CC हम केवल इनफार्मेशन या रिफरेन्स के लिए भेजते है जिससे मेल के विषय सम्बंधित वयक्ति को प्राप्त होती है BCC हम उन लोगो को भेजते है जिन्हे हम इनफार्मेशन तो देना चाहते है लेकिन बिना उन लोगो की जानकारी के जो मेल की To और CC में मौजूद है।
संबंधित ब्लॉग:
- Gmail id kaise banaye Mobile Se : Email Id कैसे बनाए – How to create a Gmail Account in Hindi 2023
- फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें और फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे खोलें facebook profile lock kaise kare in hindi 2023
ज्यादा जानकारी के लिए : Gmail मदद पर क्लिक करे।
यह ब्लॉग को "GuruInHindi.com" में पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद, मुझे उम्मीद है कि इससे आपको मदद मिली होगी, अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो हमें बहुत खुशी हुई, अगर आपको कोई शिकायत या सुझाव है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें।