Gas Online Booking Kaise Kare : इस ब्लॉग में हम आपको ऑनलाइन एलपीजी गैस सिलेंडर बुकिंग करने के तरीके के बारे में बताएंगे और इस काम को करने के कई तरीके बताएंगे और साथ ही आपको रसोई गैस ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे के बारे में जानकारी देंगे और Online Gas Booking Kaise karen के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न भी बताएंगे। मैं निम्नलिखित प्रश्नों के भी संतोषजनक उत्तर देने का प्रयास करूंगा

आज के डिजिटल युग में भी लोग रसोई गैस सिलेंडर की दुकानों से जाकर लेते है या तो नकद में खरीदते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप रसोई गैस ऑनलाइन बुकिंग करके अपना समय बचा सकते हैं, चाहे आप शहर में रहते हों या गांव में, तो आइए नीचे दिए गए ब्लॉग में जानते हैं कि Online Gas Cylinder Booking Kaise Kare/गैस सिलेंडर बुकिंग,
Gas Online Booking रसोई गैस ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे ? Online Gas Booking Kaise karen
अब आप अलग-अलग तरीकों में से किसी एक से अपना रिफिल सिलेंडर बुक कर सकते हैं।
रसोई गैस बुकिंग एजेंसी के कस्टमर केयर नंबर से :
Step#1. आप एजेंसी के कस्टमर केयर नंबर के जरिए रसोई गैस बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको गैस एजेंसी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना होगा।
Step#2. आपको कॉल करना है और फिर आपके रसोई गैस एजेंसी के आईवीआर के निर्देशों को फॉलो करे और अपनी रसोई गैस बुक करे।
Step#3. इस तरह आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा और तय समय पर गैस सिलेंडर आपके घर आ जाएगा।
- इंडियन गैस ऑनलाइन बुकिंग नंबर : 7718955555
- भारत गैस बुकिंग नंबर : 7715012345 या 7718012345
- एचपी गैस बुकिंग नंबर : 8888823456
SMS से रसोई गैस बुकिंग
Step#1. आप SMS से रसोई गैस बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको गैस एजेंसी के कस्टमर केयर नंबर पर मैसेज करना होगा।
Step#2.
- एचपी गैस के लिए: <space>DistributorPhoneNumberWithStdCode<space>ConsumerNumber
- इंडियन गैस के लिए :<16 Digit ConsumerID><space>SV<Last 4 Digit of Subscription voucher>
- भारत गैस के लिए : SMS से रसोई गैस बुकिंग के लिए अपने मोबाइल पर एलपीजी टाइप करें और इसको 7715012345 या 7718012345 पर भेजें।
Watsapp se Gas Online Booking
अब आप व्हाट्सएप एप के जरिए भी आप Gas Online Booking करवा सकते हैं। बस इसके लिए आपक्लो निचे दिए गए आपको आपके गैस एजेंसी के मुताबिक कार्य करना है। ध्यान रखें कि यह सारा काम आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से ही करना होगा। अगर आपका नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो सबसे पहले सर्वर या वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर्ड करा लें।
इंडेन गैस बुकिंग–इंडियन गैस : इंडियन गैस उपभोक्ता अपने मोबाइल के व्हाट्सप्प में 7588888824 यान नंबर सेव कर ले
अब व्हाट्सप्प पर टाइप करे REFILL और सेंड कर देना है
एचपी गैस : एचपी गैस उपभोक्ता अपने मोबाइल के व्हाट्सप्प में 9222201122 नंबर सेव कर ले
अब व्हाट्सप्प पर टाइप करे HI और सेंड कर देना है और आगे दिए प्रोसेस को फॉलो करे।
भारत गैस के लिए : भारत गैस उपभोक्ता अपने मोबाइल के व्हाट्सप्प में 1800224344 नंबर सेव कर ले
अब व्हाट्सप्प पर टाइप करे HI और सेंड कर देना है और आगे दिए प्रोसेस को फॉलो करे।
LPG GAS OFFICIAL WEBSITE
- BHARAT GAS : https://my.ebharatgas.com/
- INDANE GAS : https://iocl.com/
- HP GAS : https://myhpgas.in/
FAQ Gas Online Booking Kaise Kare : रसोई गैस ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे ?
मोबाइल पर गैस बुकिंग कैसे करें?
आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ऊपर दिए गए तीनो तरीको में से किसी एक से आप मोबाइल पर गैस बुकिंग कर सकते है।
नए नंबर से गैस सिलेंडर कैसे बुक करें?
गैस आप रेजिस्टर्ड नंबर से ही बुक कर सकते है अगर आपका नया या दूसरा नंबर हैं तोह पहले आप गैस एजेंसी के कस्टमर केयर में या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना नंबर अपडेट करा ले।
इंडेन गैस बुकिंग कैसे होता है?
इंडेन गैस बुकिंग ऊपर दिए गए तीनो तरीको में से किसी एक से आप मोबाइल पर गैस बुकिंग कर सकते है।
गैस बुक करने के लिए क्या करना चाहिए?
आपको अपने फ़ोन से sms के जरिये, कस्टमर केयर या व्हाट्सप्प के जरिये भी सिलिंडर बुक करा सकते है। आपके पास रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए।
यह ब्लॉग “Gas Online Booking Kaise Kare : रसोई गैस ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे ?” को “GuruInHindi.com” में पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद, मुझे उम्मीद है कि इससे आपको मदद मिली होगी, अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो हमें बहुत खुशी हुई, अगर आपको कोई शिकायत या सुझाव है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें।