फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें और फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे खोलें facebook profile lock kaise kare in hindi 2023

दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है एक नए ब्लॉग में जिसका टाइटल है Facebook Profile Lock kaise Kare in Hindi, तो आज हमारा ब्लॉग सोशल मीडिया ऐप Facebook Profile के बारे में होने वाला है, जिसमें हम आपको बताएंगे कि आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें और फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे खोलें । फेसबुक आपको पोस्ट शेयर के साथ साथ प्राइवेसी का फीचर भी देता है जिससे आप अपने फेसबुक की प्राइवेसी के बड़ा सकते जिसका जिक्र हम निचे के ब्लॉग में करेंगे।

facebook profile lock kaise kare in hindi

फेसबुक प्रोफाइल क्या होती है, facebook profile lock kaise kare in hindi, फेसबुक प्रोफाइल लॉक क्यों करनी चाहिए ? Facebook Profile Lock,फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने पर क्या होगा, फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें,How To Facebook Profile lock in Hindi, फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे खोलें,How To Facebook Profile unlock in Hindi | फेसबुक लॉक कैसे खोलें

सोशल मीडिया में फेसबुक आज भी एक जाना-पहचाना नाम है, जिसे दुनिया में हर कोई करोडो लोग इस्तेमाल करता है, जिसमें आपके दोस्त आपको आपके नाम और आपकी फोटो से पहचान सकते हैं या आपकी फेसबुक प्रोफाइल के यूजरनेम से भी सर्च कर सकते हैं। इस ऐप में सभी वर्ग के लोग आते है बचे बड़े और जवान सभी लोग फेसबुक के जरिये एक कोने से दूसरे कोने में अपनी बात पहुँच सकते है।

फेसबुक प्रोफाइल क्या होती है ?

जब आप अपनी फेसबुक आईडी बनाते हैं, तो आपको बहुत सारी जानकारी प्रदान करनी होती है जिसमें आपकी व्यक्तिगत, पेशेवर आदि जानकारी शामिल होती है जैसे जन्मदिन, स्कूली शिक्षा, होमटाउन, नौकरी आदि पूरा आपका एक डाटा तैयार होता है जैसे फेसबुक प्रोफाइल कहते है जिसमें आपका परिवार, दोस्त और अन्य लोग जो फेसबुक चलाते हैं, वे लोग आपकी प्रोफाइल प्रोफाइल में शेयर की गई फोटो, वीडियो और आपकी टाइमलाइन को खोज और देख सकते हैं।

लेकिन साथ ही, फेसबुक आपको यह अधिकार भी देता है कि आप अपनी प्रोफाइल में सेटिंग्स के माध्यम से यह कन्ट्रोल कर सकते हैं कि आप अपनी प्रोफाइल में लोगों को क्या दिखाना चाहते हैं और क्या नहीं दिखाना चाहते हैं या आपकी प्रोफाइल केवल आपकी फ्रेंड लिस्ट तक सिमित कर सकते है जिसमे कोई थर्ड पर्सन आपकी प्रोफाइल न देख पाए केवल आपकी फ्रेंड लिस्ट के लोग ही आपकी प्रोफाइल देख पाते है।

फेसबुक प्रोफाइल लॉक क्यों करनी चाहिए ? Facebook Profile Lock

जैसा कि हमने आपको बताया कि आप फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करके अकाउंट को प्राइवेट बना सकते हैं, जिसे केवल आपके जानकर ही आपके अकाउंट प्रोफाइल को एक्सेस कर सकते है।बाहर का कोई दूसरा व्यक्ति आपकी प्रोफाइल नहीं देख पाएगा और ना ही इसका गलत इस्तेमाल कर पाएगा। गलत इस्तेमाल का मतलब अक्सर लोग एक दूसरे की फोटो को गलत जगह टैग कर देते हैं उनके मिम्स बनाते है, बॉडी शमिंग , रेसिस्ट कमेंट आदि करते है बिना यह सोचे कि उस व्यक्ति को कैसा लगेगा जो बिल्कुल गलत है। सोशल मीडिया ऐप लोगों को जोड़ने के लिए बनाए गए हैं लेकिन कई लोग इन ऐप्स का गलत फायदा उठाते हैं।

इसलिए फेसबुक द्वारा प्राइवेसी का फीचर दिया है जिससे आप इसे कन्ट्रोल कर सकते है अपनी सहूलियत के अनुसार एक बार आप प्रोफाइल लॉक करते है तो उसके बाद केवल आपके द्वाराallow किये गए लोग ही आपके प्रोफाइल या अन्य चीज देख सकते है। इसलिए हमें अपनी facebook profile lock करनी चाहिए।

फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने पर क्या होगा ?

जब भी आप फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करते हैं, तो आपकी प्रोफाइल केवल आपकी फ्रेंड लिस्ट के लोग ही देख सकते हैं, जब गैर-मित्र वाले लोग आपकी प्रोफाइल देखते हैं, तो उन्हें लॉक प्रोफाइल का संकेत दिखाई देता है, जो आपके दोस्त बनने या आपके फेसबुक प्रोफाइल को खोलने के बाद ही देखा जा सकता है।

आपके प्रोफाइल लॉक करने के बाद फ्रेंड लिस्ट वाले ही यह चीज़ें देख पाएंगे जैसे :

  • आपकी प्रोइफले फोटो
  • आपकी पोस्ट
  • आपकी स्टोरीज,
  • नयी पोस्ट और शेयर्ड पोस्ट,
  • आपके द्वारा टैगिंग पीपल
  • आपकी फ्रेंड लिस्ट

फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें | How To Facebook Profile lock in Hindi

मोबाइल से Facebook Profile Lock | how to lock facebook profile in mobile

  • मोबाइल में फेसबुक ऐप खोलें।
  • अपनी प्रोफ़ाइल फोटो पर टैप करें.
  • अब एडिट प्रोफाइल के साइड में तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
  • यहां आपको Lock Profile के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहां आपको Lock your profile पर टैप करना है।
  • अब आपको मैसेज मिलेगा जिसमें लिखा होगा कि “You Locked Your Profile” जिसका मतलब आपने अपनी प्रोफाइल लॉक कर दी है।

डेस्कटॉप से फेसबुक प्रोफाइल लॉक

  • डेस्कटॉप ब्राउजर में फेसबुक खोलें।
  • अपनी प्रोफ़ाइल फोटो पर टैप करें.
  • अब एडिट प्रोफाइल के साइड में तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
  • यहां आपको Lock Profile के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहां आपको Lock your profile पर टैप करना है।
  • अब आपको मैसेज मिलेगा जिसमें लिखा होगा कि “You Locked Your Profile” जिसका मतलब आपने अपनी प्रोफाइल लॉक कर दी है।
facebook profile lock kaise kare in hindi
facebook profile lock kaise kare in hindi
Facebook Profile lock
Facebook Profile lock

फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे खोलें | How To Facebook Profile unlock in Hindi

मोबाइल से Facebook Profile unlock | how to unlock facebook profile in mobile

  • मोबाइल में फेसबुक ऐप खोलें।
  • अपनी प्रोफ़ाइल फोटो पर टैप करें.
  • अब एडिट प्रोफाइल के साइड में तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
  • यहां आपको Unlock Profile के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आपको अनलॉक के निशान के आगे क्लिक करना है।
  • यहां आपको Unlock your profile पर टैप करना है।
  • अब आपको मैसेज मिलेगा जिसमें लिखा होगा कि “You Unlocked Your Profile” जिसका मतलब आपने अपनी प्रोफाइल अनलॉक कर दी है।

डेस्कटॉप से Facebook Profile unlock

  • डेस्कटॉप ब्राउजर में फेसबुक खोलें।
  • अपनी प्रोफ़ाइल फोटो पर टैप करें.
  • अब एडिट प्रोफाइल के साइड में तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
  • यहां आपको Unlock Profile के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहां आपको Unlock your profile पर टैप करना है।
  • अब आपको मैसेज मिलेगा जिसमें लिखा होगा कि “You Unlocked Your Profile” जिसका मतलब आपने अपनी प्रोफाइल अनलॉक कर दी है।

FAQ facebook profile lock kaise kare in hindi 2023

Q1: फेसबुक प्रोफाइल लॉक क्या है?

यह फेसबुक का एक प्राइवेसी फीचर है जो आपको यह सुविधा देता है कि आप अपनी प्रोफाइल किसके लिए प्रतिबंधित करना चाहते हैं और किसके लिए यह अप्रतिबंधित लगाते हो।

Q2: फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें?

अपने फेसबुक प्रोफाइल के सामने तीन बिंदुओं पर क्लिक करें और “लॉक प्रोफाइल” विकल्प चुनें।

Q3: फेसबुक लॉक करने के बाद क्या दिखाई देता है?

जो आपके फ्रेंड लिस्ट में नहीं है उनको कुछ ही जानकरी दिखती है जबकि आपके फ्रिएंड्स लिस्ट के लोगो को आपकी पोस्ट और प्रोफाइल दिखती है।

Q4: फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे खोलें

जैसे आपने लॉक किया था वही प्रोसेस करना है अनलॉक के लिए अपने फेसबुक प्रोफाइल के सामने तीन बिंदुओं पर क्लिक करें और “अनलॉक प्रोफाइल” विकल्प चुनें।

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे : https://www.facebook.com/help

यह "	gmail id kaise banaye/Email Id kaise banaye in Hindi 2023" ब्लॉग को "GuruInHindi.com" में पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद, मुझे उम्मीद है कि इससे आपको मदद मिली होगी, अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो हमें बहुत खुशी हुई, अगर आपको कोई शिकायत या सुझाव है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें।

1 thought on “फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें और फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे खोलें facebook profile lock kaise kare in hindi 2023”

Leave a Comment

%d bloggers like this: